बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



मोहता चौक में स्थित एक साड़ी की दुकान में गुरुवार को अचानक से आग लग गई। ऐसे में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन दुकान में रखा सामान बड़ी में खाख् हो गया। जानकारी के अनुसार सेवगजी साड़ी सेन्टर नामक दुकान में शार्ट सर्किट से आग पकड़ ली। इससे एक बारगी अफरा तफरी मच गई।
देखते ही देखते दुकान के ऊपर वाले प्रथम तल में रखी साड़ियों को आग में अपने आगोश में ले लिया। हलांकि समय रहते दुकान के संचालक, स्टाफ और स्थानीय लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई।



फोटो : एसएन जोशी।
Post Views: 135
