बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। अलग-अलग थानों की पुलिस ने मादक पदार्थो के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना पांचू अफीम सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है।
पांचू पुलिस ने जयप्रकाश पुत्र छगनलाल,पंचारिया उम्र 34 साल,निवासी जस्सूसर गेट के समीप और राम पंचारिया पुत्र सीताराम,उम्र 24 साल,निवासी जस्सुर गेट के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 20 ग्राम जप्त किया। साथ ही मादक पदार्थ के परिवहन के उपयोग में लिया गया वाहन भी बरामद किया है।
यह पुलिस टीम रही सक्रिय…


इसमें रामकेश मीणा उनि, अगराराम कानि, दलीपदास कानि ,लीलाराम कानि, निरज कानि रामेश्वरलाल कानि,सुनिल कुमार कानि शामिल रहे।
डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार
महाजन की कार्रवाई करते हुए दो आराेपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर के सुपरविजन और नरेन्द्र पूनिया वृताधिकारी लूनकरनसर के नेतृत्व में कश्यपसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना महाजन मय टीम ने नाकाबंदी/चैकिंग के दौरान कार 19.100 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया।
साथ ही कार में सवार रणवीर पुत्र धनाराम कुम्हार उम्र 35 साल, निवासी पक्का भदवां पुलिस थाना हनुमानगढ, संदीप पुत्र जगदीश, उम्र 38 साल को गिरफ्तार कर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया। अनुसंधान धर्मवीर उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना कालु के सुपुर्द किया गया।
