बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। रविवार को जिल की नापासर, नोखा और हदां थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मादक पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस थाना नापासर : 1 किलो 900 ग्राम अफीम सहित एक गिरफ्तार
नापासर पुलिस ने मादक अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से 1 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद भी हुई है। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगाशहर पार्थ शर्मा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व अवैध मादक पदार्थो की धरपकड के लिए अभियान चलाया जा रहा है।


इसके तहत थानाधिकारी अपनी टीम के साथ 19 जुलाई को लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए चुंगी चौकी नापासर पहुंचे, तो उन्हें मुखबीर से इसकी सूचना मिली कि नापासर से जसरासर रोड काली माता मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ अफीम बेचने की फिराक में है, जिस पर थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, तो एक व्यक्ति सड़क के किनारे बैठा था जो पुलिस टीम को देखकर खडा हो गया व घबराने लगा। पुलिस ने जब उससे नाम पता पुछा तो अपना नाम शंकरलाल पुत्र स्व.बालूराम, जाट, उम्र 27 साल, बताया। यह जसरासर के धोलावास का निवासी था, पुलिस ने शंकरलाल के पास रखे थैले को खंगाला तो, दो प्लास्टिक थैलियो में 01 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान दर्ज कर विकास कुमार बिश्वोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाल को सौंपा है।
नोखा पुलिस की कार्रवाई : 30 ग्राम एमडी के साथ एक गिरफ्तार
कैलाश सिहं सांन्दू अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, हिमांशु शर्मा वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में टीम ने एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की। इस दौरान मांगीलाल पुत्र तुलछा राम जाट, उम्र 30 साल, निवासी सिंजगुरु को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ नशीला पदार्थ एमडी जप्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज अनुसंधान रामकेश को सौंपा गया है। मांगीलाल से अवैध मादक पदार्थ एमडी खरीदने व बेचने के सम्बन्ध में पूछताछ जार है।
हदां पुलिस की कार्रवाई : 5 किलो 755 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जप्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर कैलाश सिंह सांदू आरपीएस के निर्देशानुसार संग्रामसिंह आरपीएस कोलायत नेऑपरेशन वज्र और एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई की।
इसमें थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार उनि और उनकी टीम संजय कुमार हैडकानि., राणाराम कानि. रामसिंह कानि. निर्मल कानि, ने मुखबीर की सूचना पर नाकाबन्दी कराई और रोही नोखङा में रूपाराम पुत्र मोहनराम मेघवाल, निवासी नोखड़ा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने रूपराम की कब्जाशुदा ढाणी में बने पक्के कमरे के सामने बने छपरा मे लकङियो के नीचे थैले में अवैध डोडा पोस्त चुरा इसका वजन 05 किलो 755 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
