बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




“कब के बिछड़े आज कहां आ के मिले..जैसे शम्मा से कही लौ झिलमिला के मिले…” फिल्मी गाने की यह पंक्तियां रविवार को उस समय साकार हो उठी, जब वर्ष बीके स्कूल 2004 बैच के विद्यार्थी फिर से एक साथ मिले। अवसर था स्नेह मिलन समारोह का। पुराने दोस्त जब लंबे समय बाद एक साथ एक ही स्थान पर मिले, तो सभी के चेहरे खिल उठे।
21 साल बाद मिले दोस्त…
बीके स्कूल के 2004 बैच के विद्यार्थी दोस्तों ने पूनरासर धाम में धोक लगाई। इसके बाद जयपुर रोड स्थित वाटर पार्क में स्नेह मिलन समारोह रखा गया। इसमें सभी साथियों ने अपनी-अपनी बात एक दूसरे से साझा की। साथ ही भादवा माह में भगवान महादेव का सहस्त्र घट अभिषेक-पूजा और प्रसाद का आयोजन करने की घोषणा की गई।


इस दौरान रवि कुमार व्यास , कपिल श्रीमाली, रमाकांत श्रीमाली,श्रीकांत श्रीमाली , युवराज राव , हितेश शर्मा , पवन सारस्वत, लक्ष्मी नारायण व्यास ,शरद पांडे, यतिंद्र बिस्सा, दुर्गेश तंवर, गिरिराज रंगा, गोपाल चूरा, सचिन जोशी, गिरिराज व्यास , किशोर स्वामी , चन्दन डागा, श्याम तापड़िया, श्याम सोनी, नरोतम रंगा, मनोज रंगा, महेश डागा शामिल हुए।
