बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



शिक्षा विभाग में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत कार्मिकों ने शुक्रवार को निदेशालय में मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया। प्रशासनिक भवन के चारों और चक्कर लगाए।
संस्थापन अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के अधिकारों के हनन का आरोप लगाते हुए संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में आज निदेशालय में कार्मिकों ने जमकर नारेबाजी की।
साथ ही विभाग की ओर से जारी शिक्षा ग्रुप-1 के पत्र का पूरजोर विरोध किया। समिति के प्रदेश संयोजक गोविन्द नारायण श्रीमाली ने कर्मचारियों से सामूहिक चर्चा की।

साथ ही आंदोलन आगामी सप्ताह से और तेज करने की बात कही। पदाधिकारियों ने कहा है कि यदि शिक्षा प्रशासन इस बात को गंभीरता से नहीं लेता है, तो कार्य बहिष्कार का नोटिस देकर कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्मिक शामिल हुए।


