बीकानेर : ताकि अवसाद से रोका जा सके, शुरू हुआ इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर - Nidar India

बीकानेर : ताकि अवसाद से रोका जा सके, शुरू हुआ इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर

-आत्म हत्याओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन व सुसाइड फी यूनिवर्स संकल्प समिति मिलकर करेगी काम
-योग व मनोचिकित्सा से मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

लोगों को अवसाद, तनाव से बचाव के उद्देश्य से शनिवार को गोगागेट के समीप स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ सभागार में इनर एम्पावर वेलनेस सेंटर शुरू किया। इस अवसर पर आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि धैर्य रखें ये समय भी निकल जाएगा.. यदि इस बात को हर व्यक्ति समझ ले तो निश्चित रूप से कोई अवसाद, कोई भी तनाव आपके जीवन को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि देश में जितनी हत्याएं हो रही हैं उससे कहीं ज्यादा आंकड़ा आत्महत्या का है। आत्महत्या की मूल वजह कर्ज का मायाजाल, पारिवारिक कलह और नशा है।

मूलतः इन तीनों कारणों से ही व्यक्ति अपनी जीवनलीला समाप्त करता है। हम सबका दायित्व रहना चाहिए कि सूदखोरी को पनपने न दें, यदि कोई भाई-बंधु पिछड़ गया है तो उसे सहारा दें और उसकी निराशा को दूर करें, और प्रयास करें आवेश में कोई भी गलत कदम न तो उठाएं और न ही उठानें दें। नशे के खिलाफ प्रशासन काफी प्रयासरत है लेकिन हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम भी अपने आसपास नशे की बिक्री पर लगाम कसें।

राष्ट्रीय संयोजक बच्छराज लूणावत ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारें अपने स्तर पर आत्म हत्याओं को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है। हर प्रदेश में व केन्द्र सरकार द्वारा आत्महत्या कि मुक्ति अभियान चलाऐं जा रहे है लेकिन इस अभियान की सफलता के पीछे आचार्य श्री की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का होना है। अब तक लगभग नौ लाख लोगों को इस अभियान के तहत शपथ दिलाई जा चुकी है। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रिद्धकरण सेठिया ने बताया कि इस सेंटर में योग गुरु संजीव कश्यप एवं मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे।

राष्ट्रीय संयोजक संजय सांड ने बताया कि  विजय गुरु का यह फरमान, नष्ट ना करें अपने अरमान परम श्रद्धेय, जिनशासन गौरव 1008 आचार्य  विजयराजजी म.सा की इन्हीं पंक्तियों को आत्मसात करते हुए एवं गुरुवर की प्रेरणा से विश्वभर में आत्महत्या मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बीकानेर में मरोटी सेठिया मोहल्ला के नवकार भवन में इनर एम्पावर वेलनेस सेंटर संचालित किया जाएगा। संजय जैन सांड ने बताया कि आगामी  10 सितम्बर को भव्य जन-जागरूकता रैली आयोजित होगी, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि आचार्यश्री की प्रेरणा से इस अभियान से लाखों लोगों को सुसाइड न करने के लिए संकल्पित किया गया है।

यह गौरव कि बात है एवं अभियान की सफलता के संकेत है, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल इस अभियान में भागीदार बनकर हर संभव कार्यो के लिए साथ है। समारोह अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि मैं संकल्प समिति की पूरी टीम व शांत क्राति संघ के युवा कार्यकर्ताओं के कार्यो के सराहना करती हूँ । इस वेलनेंस सेन्टर से अवसाद ग्रसित लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह सेंटर मील का पत्थर साबित होगा।  भगवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभुप्रेमी ने  संघ द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मैं स्वयं को गौरान्वित महसूस करता हूँ कि मैं भी इस महाअभियान का एक हिस्सा हूँ। योग गुरू संजीव कश्यप व डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने भी विचार रखे। राष्ट्रीय संयोजक ने मंच से विजय बाफना को एसएफयू का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का आरंभ मुकुल दस्साणी के द्वारा नवकार मंत्र से किया गया।  संचालन सुरेन्द्र डागा ने किया।

कार्यक्रम में मोतीलाल सेठिया,सम्पत लाल तातेड़,पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, विजय कोचर, विनोद सेठिया, देवेन्द्र बांठिया, सोहनलाल बैद, मकसूद अहमद, सुभाष मित्तल, डॉ. नरेश गोयल, अशोक श्रीश्रीमाल,डॉ. जे.एस मेहता, हरीश नाहटा, डॉ. मनीष बोथरा, सुरेश गुप्ता, किशन लोहिया, महेन्द्र बरडिया, शांतिलाल कोचर, विमल गोलछा, किसन बोथरा, भीखमचंद लूणिया, जेठमल नाहटा, महावीर गिडिया, प्रो. नरसिंह बिनानी, प्रेम बांठिया, प्रेम सोनावत, गौतम तातेड़, सत्येन्द्र बैद, पवन ए सोनावत, सुनील बांठिया, पंकज बांठिया का सान्निध्य रहा। इस दौरान ललिता सेठिया, विनिता सेठिया, कविता सेठिया,मुकुल दस्सानी, मीना दस्सानी, मेनका बांठिया, मधु सोनावत, कला पुगलिया, राखी तातेड़ उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *