बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

मास्टर उदय क्लब के तत्वाधान में बीकानेर सुपर लीग सीजन -2 बुधवार से पुष्करणा स्टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता में पहले दिन चार मैच खेल गए। उद्घाटन मैच वेस्ट बीकानेर और डी. पी. जोशी फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। इसमे वेस्ट बीकानेर ने 1-0 से पहला मैच जीत लिया।


दूसरा मैच मास्टर बच्ची क्लब और जोशी एफसी के मध्य खेला गया इसमें मास्टर बच्ची क्लब ने 2-0 से मैच जीता।
तीसरा मैच मास्टर उदय क्लब बीकानेर और खाजूवाला के मध्य खेला गया जिसमें मास्टर उदय क्लब ने 1-0 से जीता।चौथा और आखिरी मैच कृष्णा लॉजिस्टिक और उच्च संस्कार एफसी के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने गोल रहित ड्रॉ खेला गया।
मैच में निर्णायक भूमिका श्याम सुन्दर हर्ष ने निभाई। पुमीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया की कल भी चार मैच होंगे। मुख्य अतिथि मास्टर उदय क्लब के कोच शंकर बोहरा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्सावर्धन किया। खेल कमेटी के सदस्य सदन पुष्करणा ने खिलाड़ियों से खेल की भावना कायम रखते हुए खेलने की बात कही।






