
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कोवन्द्र सागर के निर्देश पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस ने निगरानी करते हुए कीतासर में सूनी पड़ी सहीराम बावरी की ढाणी में दबिश दी। जहां से पुलिस को छुपा कर रखे डोडा के डंठल सहित आरोपी सांवरमल जाट, निवासी कीतासर भाटियान को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस को चौहतर डोडा पोस्त डण्ठल से भरे कटटें मिले जिमसें 10 क्विटल 65 किलो 926 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्व किया है। इसकी तफतीश पवन कुमार उनि कर रहे हैं।
यह टीम रही सक्रिय…
पुलिस की इस कार्रवाई में मोहनलाल उनि,रामस्वरूप हैडकानि,अनिल मील कानि,रामसिंह कानि,महेश कुमार कानि,सुभाष कानि,नरेन्द्रसिंह कानि और रामनिवास डीआर ने भागीदारी निभाई।
