

बीकानेर,इंडिया न्यूज।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बीकानेर की और से केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीछवाल बीकानेर में एक दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विषयों के 50 शोधकर्ताओं ने भाग लिया। केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के निदेशक डॉ.जगदीश राणे और आई०टी ०एम०यू० के प्रभारी डॉ.धुरेंद्र सिंह विषय विशेषज्ञ के रूप में मौजूद रहे।
अनुसंधान अधिकारी कमल कांत स्वामी ने बताया कि विशेषज्ञों ने सभी 6 प्रकार के बौद्धिक संपदा अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई जिससे संभागीयों में बौद्धिक संपदा को लेकर जागरूकता बढ़ी। विभाग द्वारा समस्त संभागियों को संदर्भ साहित्य एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Post Views: 26
