बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का दुरूपयोग करन भारी पड़ रहा है। रसद विभाग ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रखा है। अवैध रिफिलिंग की रोकथाम की शिकायत मिलने पर मंगलवार को रसद विभाग की टीम की ओर से कार्रवाई कर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गैस रिफिलिंग मशीन एवं 20 गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
शिकायत मिलने पर रसद विभाग की टीम ने गांव कानासर में नखत बन्ना मंदिर के सामने जेठाराम को अपने घर पर रही ही घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग और भंडारण करते पाया। निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह शामिल रहे। संबंधित के विरुद्ध विभाग आरोपी के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के तहत कार्रवाई की गई। उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।
Post Views: 171
