

जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है, कुछ का रद्द भी की है। इसमें मुख्य तौर पर भिवानी-प्रयागराज टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन और ट्रेनें रद्द/रीशड्यूल रहेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 14118, भिवानी-प्रयाराग एक्सप्रेस 27 जनवरी से 03 फरवरी तक भिवानी से प्रस्थान करेगी। वह प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस 28 जनवरी से 04 फरवरी तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल से भिवानी के लिए संचालित होगी।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- ट्रेन संख्या 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस 28 जनवरी को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 02 फरवरी को रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा 29 जनवरी को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस 30 जनवरी को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस 03 फरवरी को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस 03 फरवरी को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
हैदराबाद-हिसार ट्रेन का खिरकिया स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-हिसार ट्रेन का खिरकिया स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 21 जनवरी से 19 जुलाई तक खिरकिया स्टेशन पर 10.26 बजे आगमन व 10.28 बजे प्रस्थान करेगी।
