बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों नकबजनों से अन्य मामलों की पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सात दिसंबर को डुप्लेक्स कॉलोनी निवासी जतीन कुमार यागनिक ने इस संबंध में एक रिपोर्ट व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराई थी।
परिवादी ने पुलिस को बताया था कि जतिन सरस शॉप एण्ड जरनल स्टोर पर गल्ला तोडकर 47000 रुपये की चोरी कर फरार हो गये। जिनकी सीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर नामजद रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच हैडकानि. सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई। इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीमों का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई। थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने संदिग्ध नामजद होने पर टीम को गिरफ्तारी के आदेश दिए।
आस पास के स्थानो पर सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले। फूटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान करवा कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। परिजनों से भी सम्पर्क कर मनोवैज्ञानिक तकनिकी का उपयोग करते हुए महज सात घंटों में चोरी के आरोपी अर्जुन जाट पुत्र पेमाराम, उम्र 25 साल, निवासी रोड नं 8 औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाजार और जितेन्द्रसिह उर्फ जीतू पुत्र कानसिह, उम्र 27 साल, निवासी गली नं 6 अम्बेडकर कॉलोनी को गिरफतार किया गया। इसमें अन्य प्रकरणो में संलिप्ता के सम्बंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।


