रील की बजाय स्पोर्ट्स में समय दें युवा : द ग्रेट खली
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
रेसलर द ग्रेट खली(दिलीप सिंह राणा) ने कहा है कि युवा आज रील बनाने की बजाय यदि खेलों में ज्यादा समय देंगे, तो देश का नाम रोशन होगा और ओलिंपिक में भारतीय पदकों की संख्या में भी इजाफा होगा। खली आज बीकानेर पहुंचे है, वे शनिवार से खाजूवाला में हो रही रेसलिंग प्रतियोगिता शामिल होने के लिए आए हैं। उनके साथ 25 शार्गिद भी आए हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि वो स्वयं अब रिंग में उतरने की बजाय नए रेसलर तैयार करना चाहते हैं। खली ने दावा किया कि वर्तमान में दो सौ से ज्यादा युवा उनसे रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाजूवाला में शनिवार और रविवार को होने वाली रेसलिंग में देशभर के चयनित रेसलर हिस्सा ले रहे हैं। खली ने छोटे शहरों में बढ़ते नशे पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब नशा बड़े शहरों में होता था लेकिन अब हर छोटे शहर में नशा हो रहा है। नशेड़ियों के कारण युवाओं की पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
राजनीति से रहे दूर
खली ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियो के नजदीक आ रहे हैं। उनसे बात कर रहे हैं। उनके पास कुछ योजना होगी। निश्चित रूप से अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में नहीं आना चाहिए।
होगी लाइव फाइट :
जीनोवा सोलर के राजस्थान प्रभारी यूनुस खान के अनुसार लाइव फाइट के मुख्य आकर्षण द ग्रेट खली होंगे। उनके साथ, अभिनेता गुलशन ग्रोवर,हास्य कलाकार राजपाल यादव लोकप्रिय गायक हरजीत हरमन और हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शिरकत करेंगे। यह इवेंट दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। पहला संस्करण 2021 में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था। खान ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान, जीनोवा सोलर परिवार से जुड़े सभी किसानों को सम्मानित किया जाएगा।