बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
भादवा माह में मेले-मगरियों की बहार है। रामदेवरा, पूनरासर, कोड़मदेसर, शीशा भैरव, सियाणा, तोलियासर सहित कई मेले भरेंगे। इन दिनों रामदेवरा के लिए पैदल जाने वालों का सिलसिला चल रहा है। इस माह की दशमी को रामदेवरा में मेला भरेगा। इसी तरह 10 सितंबर को पूनरासर का मेला भरेगा।
इसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु बीकानेर व आसपास के क्षेत्रों से दर्शन के लिए जाते हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पूनरासर मेले के दिन अवकाश घोषित किया है। आज जारी के आदेश के अनुसार 10 सितंबर, मंगलवार को पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
Post Views: 142