बीकानेर, Nidarindia.com
बीती रात तक जिले के अलग-अलग थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। यहां प्रस्तुत है उनका संक्षिप्त विवरण।
सोने का सैट हड़पने का आरोप…
सोने के सैट हड़पने का एक मामला सामने आया है। परिवादी सर्वोदय बस्ती निवासी देवकिशन सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि पांच जुलाई को इंद्रजीत पंचारिया, निवासी बांठिया चौक ने उनके सोने के दो सैट हड़प लिए।
लोहे के सरिये से मारपीट, चांदी की चेन और २० हजार नकदी छीने
बीकानेर।
मारपीट कर रुपए छीनने का एक मामला बीछवाल थाना थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी शिव मंदिर के पास, पेमासर निवासी मोडाराम जाट ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि २४ जुलाई को सुशीला पत्नी मोडाराम, रामरख पुत्र गोपालराम, खींयाराम पुत्र गोपलराम, महेश पुत्र मोडाराम, गौरीशंकर पुत्र मोडाराम, जमना पुत्री मोडाराम ने परिवादी के साथ लोहे के सरिये से मारपीट की। इसी दौरान गले में पहनी चांदी की चैन और जेब में रखे २० हजार रुपए की नकदी छीन ले गए।
चाकू से वार किया, जाति सूचक गालियां निकालने का आरोप
बीकानेर।
खाजूवाला थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी फाल-79, खाजूवाला निवासी दीवान पुत्र अर्जुन राम भोपा ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि मांगीलाल बिश्नोई, राहुल पुत्र नरेन्द्र जाट ने मार्केट में परिवादी पर चाकू से वार किया और जाति सूचक गालियां निकाली।
अतिक्रमण चिन्हित करने गए अधिकारी से मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाई, परस्पर मामले दर्ज
बीकानेर।
अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर गजनेर थाने में परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं।
परिवादी जिला परिषद में अतिरिक्त विकास अधिकारी मोहनलाल गुसाईवाल, निवासी व्यास कॉलोनी ने गजनेर थाने में रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि २६ जुलाई को अधिकारी अपनी टीम के साथ अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए गजनेर के मुख्य मार्ग पर दुकानों और मकानों को चिन्हित करने के लिए गए थे, इस दौरान राधेश्याम, श्रवण, बाबूलाल, विनोद मोदी व २५-३० अन्य ने मारपीट कर जाति सूचक गालियां निकाली। राज कार्य में बाधा पहुंचाई।
वहीं दूसरी और गजनेर निवासी राधेश्याम पुत्र अलसीराम कुम्हार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। राधेश्याम का आरोप है कि २६ जुलाई को गौतम ट्रेडिंग कंपनी, मुख्य मार्केट में अतिक्रमण तोडऩे की बात को लेकर अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल गोसाईवाल ने गाली-गलौच और मारपीट की।
सोलर प्लांट में चोरी, मामला दर्ज
बीकानेर।
कोलायत थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट से केबिल चोरी करने का मामला सामने आया है। परिवादी एनवीआर सोलर प्लांट, सरह किशनायत में सिक्योरिटी सुपरवाईजर करणीसिंह राजपुरो ने गजनेर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि २३ जुलाई को किसी अज्ञात ने प्लाट में घुसकर २००० मीटर केबिल चोरी कर ली।