बीकानेरNidarindia.com
आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति के तत्वावधान में सोमवार से वैदिक पाठशाला शुरू की जाएगी। इसमें नई पीढ़ी को वैदिक संस्कृति के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए कर्मकांड भास्कर पुरोहित के सान्निध्य में आचार्य महानंद वेद पाठशाला का संचालन किया जाएगा। पाठशाला का शुभारंभ सुबह 11 बजे से आचार्य चौक पुस्तकालय में संध्या , रुद्राष्टाध्याय और दुर्गा सप्तशती अध्यापन शुरू किया जाएगा।
कामकाज की व्यस्तता को देखते हुए प्रतिदिन अध्ययन का समय शाम 6:30 से रखा गया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। समिति के सदस्य शिव कुमार आचार्य, दाऊ लाल कल्ला, रविंद्र आचार्य, रोहित आचार्य, किशन पुरोहित, विजय आचार्य, भवानी आचार्य, मनोज आचार्य एवं पवन जोशी नामांकन बढ़ाने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चला रहे हैं। पाठशाला में आने वाले चिन्हित सज्जनों और विद्यार्थियों को कालांतर में ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन भी करवाया जाएगा।