बीकानेरNidarindia.com
पांचू पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। यह ढोंगी तांत्रिक गर्म चिमटे व लोहे के सरिये से दागकर इलाज करने का दावा भी करता था। उसने अपने घर में ही मंदिर बना रखा है। यह भूत-प्रेत भगाने का झूठा ढोंग करता है। पुलिस आरोपी से गहना के साथ पूछताछ कर रही है।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर वांछित आरोपियों की धर पकड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल स्योराणा और नोखा वृत्ताधिकारी हिमांशु शर्मा के सुपरविजिन में पुलिस ने कक्कू निवासी देवी सिंह पुत्र जेठू सिंह राजपूत को कोलायत से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।
यह है प्रकरण : कक्कू निवासी रामगोपाल ब्राह्मण की पुत्री ने 9मई को नोखा अस्पताल में उपचार के दौरान ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ बयान दिया था, उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। प्रकरण के अनुसार युवती उसकी तबीयत एक साल से खराब रहती है। इस कारण वो और उसकी मां करीब एक माह से कक्कू गांव में बने मंदिर बबुतासिद्ध पर जाती है। जहां पर देवीसिंह पुत्र जेठूसिंह राजपूत पुजारी है।
मंदिर में जब यवुती की मां ने आखा चढ़ाए तो पुजारी ने कहा कि आपकी बेटी पर भूत-प्रेत की छाया है, जो चार साल से आपकी पुत्री के पीछे है। इसके बाद युवती और उसकी मां को मंदिर में पाच फेरी रोजाना लगाने की सलाह देते हुए कहा वो सही हो जाएगी। पुजारी ने लडक़ी और उसकी मां को एक तांती और भभूती दी। इसके बाद उसने व उसकी माता ने मंदिर पर फेरी लगाई।
सात-आठ दिन पहले देवीसिंह पुजारी लडक़ी के पिता से मिला और कहा कि आपकों अपने घर पर पूजा करानी पड़ेगी। एक-दो दिन बाद पुजारी देवीसिंह अपने आप लडक़ी के घर पर आ गया और पूजा की। इसके बाद चला गया। बाद में पिता को कहा कि वो लडक़ी को लेकर मंदिर आए। सात मई को रात 8:15 बजे पर लडक़ी और उसके पिता मंदिर पर देवीसिंह पुजारी के पास गए तो पहले उसने पूजा की, फिर पिता से कहा कि आपकी पुत्री में भूत है, भूत निकालने के लिए मैं झाड़-फूंक करूंगा। ऐसा कहकर उसने लडक़ी के पिता को एक तरफ भेज दिया, पुजारी ने लोहे का सरिया गर्म करके युवती के पैरों की पगथलियो, हाथ पर गर्म सरिया लगाया, थाप मुक्को से मुंह पर चोटे मारी और उसका मुंह नीचे करके, जलती ज्योत में झोंक दिया। इससे युवती का मुंह और सिर के बाल जल गए।
फिर उसके पिता से कहा कि दो दिन तक अपनी पुत्री को उसके पास ही छोडक़र चले जाओ, अगर आप बच्ची को घर लेकर जाओगे, तो इसमें भूत वापस घुस जाएंगे। लेकिन लडक़ी के पिता उसे जबरदस्ती अपने साथ घर ले गए। देवीसिह पुजारी का कहना नहीं माना। नौ मई दोपहर में युवती की ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल लेकर आए है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया।
इस दौरान प्रकरण की घटना के सम्बंध में आरोपी देवी सिंह की गिरफतारी व तलाश के लिए थाना स्तर पर उच्चाधिकारियो के निर्देशन में दो टीम गठित की गई। दोनों पुलिस टीमों ने घटना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी देवी सिंह की तलाश की गई। लेकिन आरोपी शातिर प्रवृति का होने के कारण घटना के तुरन्त बाद ही फरार हो गया । इसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस दौरान आज 10 मई को मुखबीर खास की सूचना और तकनीकी सहयोग से आरोपी देवी सिंह के कोलायत में होने की जानकारी मिली।
इस पर थानाधिकारी कोलायत लखवीर सिंह एसआई व जाप्ता की मदद से आरोपी को कोलायत से दस्तयाब किया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी अलग अलग स्थानों पर सुनसान स्थानों पर छुपता रहा। आरोपी ने अपने घर के अन्दर ही मन्दिर बना रखा है और आम लोगों को भूत प्रेत का साया होने का भय दिखाकर, इलाज करने का ढोंग करता है। इस शातिर आरोपी को पकडऩे में पुलिस टीम के दीपक यादव हैड कानि. साईबर सैल की अहम भूमिका रही। वहीं रामकेश मीणा थानाधिकारी पांचू, गंगाराम एचसी, बलवान सिंह एचसी, वेदप्रकाश कानि, जयचन्द कानि, रामेशवर कानि, सुनिल कुमार कानि चालक ने भी सक्रियता दिखाई।