बीकानेरNidarindia.com
शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। मुक्ता प्रसाद पुलिस थाना की टीम ने बाइक चोरों की धरपकड़ करते हुए दो नाबालिग को चोरी के मामले में निरुद्ध किया है।




साथ ही चोरी की गई चार मोटरसाइकिलें बरामद की है। पुलिस की टीम ने थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घटना के ट्रेस आउट के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने प्रकरण की घटनाकारित करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश कड़ी मेहनत और मुखबीर से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता और गोपीनीय रूप से प्राप्त तथ्य व आसूचना संकलित कर प्रकरण की वारदत करने वाले दो नाबालिग किशोर को डिटेन कर अनुसंधान किया।
इस दौरान दोनों नाबालिगों को निरुद किया गया। पूछताछ में निरुद किए गए किशोरों से सामने आया कि उन्होंने बीकानेर शहर, नाल व आसपास के इलाकों से चोरी की थी। पुलिस ने संदिग्ध चार मोटरसाइकिलें बरामद की।
यह प्रकरण हुआ था दर्ज…
पुलिस के अनुसार चार मार्च को मुक्ता प्रसाद निवासी अभिषेक विश्वकर्मा ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी मोटरइसाकिल तीन मार्च को जाट धर्मशाल के आगे से कोई अज्ञात चुराकर ले गया। कोई सुराग नहीं लगा, इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें गठित की।


यह टीम रही सक्रिय…
मुक्ता प्रसाद थानाअधिकारी धीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार सहायक उपनिरीक्षक, मुक्ता प्रसाद, हैड कांनि. सवाईसिंह, हेमसिंह कांनि., छगनलाल, संजय और मनोज शामिल थे।
