टीएमसी के युवा नेता संजू बर्मन ने लगाई भैरव बाबा के धोक…
रमेश बिस्सा
बीकानेरNidarindia.com
तृणमूल कांग्रेस के फाउण्डर सदस्य और कोलकाता के सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन बर्मन ने कहा है कि बीकानेर एक सांस्कृतिक धरोहरों का शहर है। यहां जैसा प्रेम-अपनत्व, भाईचारा, एकता और महानगरों में देखने को नहीं मिलती। अपनी निजी यात्रा के दौरान बीकानेर आए बर्मन ने कहा कि उन्हें तो कोड़मदेसर भैरव बाबा की भक्ति, मां करणी की शक्ति और पूनरासर बाबा की आस्था यहां खींच लाती है। बार-बार बुलाती है।
प्रवासी हुए अभिभूत…
टीएमसी के युवा नेता संजू बर्मन भी आज अपनी निजी धार्मिक यात्रा पर परिवार सहित बीकानेर आए। इस दौरान प्रख्यात, याज्ञिक सम्राट पंडि़त देवी प्रसाद ओझा(दाऊ महाराज) गौ धन मित्र के महेन्द्र जोशी, रमेश बिस्सा, शिवशंकर कलवाणी सहित लोगों ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। गौ धन मित्र की और से तैयार गोबर से बने उत्पाद भेंट किए। इस मौके पर युवा नेता संजू बर्मन ने कहा कि वो एक अर्से बाद बीकानेर आए है लेकिन उनके दिल में हमेशा ही यह शहर बसता है। बीकानेर के लोग कोलकाता में बड़ी संख्या में रहते है।
उनसे अच्छा स्नेह मिलता है। बर्मन ने कहा कि यहां का आतिथ्य सत्कार देखकर अभिभूत हूं। संजू बर्मन के साथ उनकी पत्नी सुनिता बर्मन, श्रीगोपाल भामा, प्रकाश भामा, तपस्या भामा, पंकज, नरेश कडेल सहित प्रवासी भी बीकानेर आए।
लगाई कोड़मदेसर के धोक..
कोलकाता, दिल्ली से आए प्रवासियों ने आज स्वपन बर्मन के साथ कोड़मदेसर भैरव बाबा के धोक लगाई। उसके बाद पूनरासर हनुमानजी मंदिर और देशनोक स्थित मां करणी माता मंदिर में दर्शन किए।