जरूरत की खबर: नवम्बर में बैकों में इतने दिन रहेगी छुट्टियां, जरूरी काम के लिए पहले से कर ले प्लानिंग, रहेंगे तीज-त्योहार - Nidar India

जरूरत की खबर: नवम्बर में बैकों में इतने दिन रहेगी छुट्टियां, जरूरी काम के लिए पहले से कर ले प्लानिंग, रहेंगे तीज-त्योहार

बिजनेस डेस्क Nidarindia.com  
नवम्बर  माह में देश के अधिकांश राज्यों में बैंक में छुट्टियां रहेगी। इसके चलते छोटे-बड़े व्यापारी, आम से लेकर खास वर्ग तक को यह ध्यान रखना होगा कि नवम्बर माह में कितनी छुट्टियां रहेगी।

इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार व्यवस्था करके रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि नवम्बर महीने में तीज त्योहार भी बहुत है और उसकी अपनी आर्थिक जरूरतें है।नवम्बर महीने में दीप पर्वए दीपावली व छठ जैसे महत्त्वपूर्ण त्यौहार हैए जिनसे हर घर जुड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नवम्बर महीनें की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। आरबीआई के अनुसार त्यौहारों की व सरकारी है वहीं कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय है। 1 नवम्बर को कन्नड़ राज्योत्सवए कूटए करवा चौथ के कारण कर्नाटकए मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 10 नवम्बर को वंगाला महोत्सव के कारण अगरतल्लाए देहरादूनए गंगटोकए इंफालए कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

भारत के अधिकांश राज्यों में नवम्बर में 11. 14 तक लंबी सप्ताहांत छुट्टियां रहेगी। 13 व 14 नवम्बर को दीपावली की वजह से ज्यादातर शहरों में अवकाश रहेगा। 11 को दूसरा शनिवार व 12 को रविवार है। कुछ राज्यों में बैंकों को भाईदूज पर 15 नवम्बर को भी छुट्टी मिलेगी। 20 नवम्बर को छठ पर्व के कारण बिहार व छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे। 23 नवम्बर को उत्तराखंड व मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे। नवम्बर में एक और लंबा सप्ताह 25 . 27 नवम्बर तक चौथे शनिवारए रविवार और गुरु नानक जयंती का हैए जिसमें बैंक बंद रहेंगे। 30 नवम्बर को कनकदास जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *