क्राइम :  गोवंश के साथ कुकृत्य के वायरल वीडियो के आरोपी को किया बपर्दा गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा - Nidar India

क्राइम :  गोवंश के साथ कुकृत्य के वायरल वीडियो के आरोपी को किया बपर्दा गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

बीकानेर Nidarindia.com बीकानेर में गोवंश के साथ कुकृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरी रात तफ्तीश करते हुए आखिरकार आज आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने पत्रकारों से बातचीत में इस घटना का पूरा खुलासा किया है।

क्या है मामला :

चौखूंटी क्षेत्र के एमआर होटल के सामने रेल पटरी के पास एक शख्स गाय के साथ कुकर्म करते हुए का वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता के साथ मामले की छानबीन की।

एसपी-आईजी थाने में बैठे, दीपक-भदौरिया के साथ 10 टीमें बनाई :

चूंकि मामला बहुत गंभीर और संवेदनशील था ऐसे में आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्विनी गौतम खुद रात को कोटगेट थाने पहुंच गए। एडिशनल एसपी सिटी दीपक शर्मा और सीओ पवन भदौरिया के साथ 10 टीमें बनाईं।

इन टीमों ने घटनास्थल के आस-पास के सीसी टीवी की रिकॉर्डिंग खंगाली। पटरियो के आस-पास कचरा बीनने वाले लोगों से पूछताछ की। ऐसे में पुलिस ने जगह-जगह तलाश कर एक सार्वजनिक स्थान पर सो रहे उक्त शख्स को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

इनकी रही मुख्य भूमिका :

छानबीन के इस अभियान में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, हैड कांस्टेबल दीपक यादव और कांस्टेबल बलवान की भूमिका प्रमुख रही। बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा, पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, प्रदीप चारण, कोटगेट थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार, वेदपाल, कुलदीप यादव आदि टीमों की अगुवाई से लेकर छानबीन में शामिल रहे।

पुलिस की अपील…
किसी भी तरह की झूठी खबर। धार्मिक भेदभाव से जुड़ी अनर्गल बातें। अफवाह फैलाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर न करें। ऐसा करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *