बीकानेरNidarindia.com मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी सुखसिंह पुत्र बच्चन सिंह राजपूत ने तीन लोगों पर उनके पुत्र को तंग परेशान करने का मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने आरोप लगाया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी संजय धारणिया नामक व्यक्ति ने उनके पुत्र को पूर्व में लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर उसे ब्लैक मेलिंग किया, धमकी देकर रुपए की मांग की।




इस पर नया शहर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया था। परिवादी का आरोप है कि इस पर आरोपियों ने मुकदमा वापस लेने के लिए उसके पुत्र अशोक को तंग परेशान किया। इस कारण उसने 21 जून को फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। परिवादी ने नया शहर थाने में संजय धारणिया, बृजराज धारणिया और संजय की मां खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Post Views: 73
