स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट, छुट्टी नहीं ले सकेंगे चिकित्सक, विद्युत ने अभियंताओं को दिए मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश…
बीकानेरNidarindia.com अरब सागर से उठे तूफान बिपरजॉय का देश कई क्षेत्रों में असर देखने को मिल रहा है। तूफान की दस्तक से आमलोगों को चिन्ता भी सता रही है। इसको देखते जिला प्रशासन, विद्युत निगम, स्वास्थ्य महकमा, रेलवे सहित विभाग भी सतर्क हो गए हैं। सभी ने अपने-अपने विभाग में एडवाइजरी जारी की है। साथ ही तूफान की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश भी दिए हैं। खासकर विभाग निगम ने अभियंताओं को मुख्यालय नहीं छोडऩे की हिदायत दी है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी निर्देश जारी किए है।




संभागीय आयुक्त ने जारी की परामर्शदात्री…
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने परामर्शदात्री जारी की है। उन्होंने बीकानेर और चूरु जिला कलेक्टरों को पत्र प्रेषित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि तूफान की गंभीरता की स्थिति में समस्त शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान यथा आवश्यकता बंद करवाए जाएं।
तूफान की आकाश में छाए बादलों और हवा पर नजर रखें। तीव्र होने पर सुरक्षित स्थान पर रहे और घरों के अंदर रहें। तेज हवा और बिजली गर्जन के समय पेड़ों, टिन, घातू की छतों के नीचे व पास में शरण ना लें। भीड़ में खड़े होने से बचें। बड़े वृक्षों के नीचे खड़े ना रहें और ना ही यहां पशुओं को बांधे। कच्ची दीवार के पास खड़े न रहें। तूफान के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाएं। घरों में बिजली के उपकरणों से संपर्क हटा दें। बिजली और दूरभाष आदि के खंभों, विज्ञापन बोर्ड के नीचे और पास में खड़े नहीं हो, ना ही वाहन पार्किंग करें। टीन शेड से बने घरों को बंद रखें और ट्रांसफार्मर से दूर रहें। अचानक तूफान शुरू होने पर नजदीकी सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें।


तेज बहाव में वाहन ना चलाएं। स्थानीय मीडिया की ओर से जारी सूचना, चेतावनी और निर्देशों की पालना करें। सभी विद्युत उपकरणों को बंद रखें, धातु में खुले तारों और बहते पानी के संपर्क से बचें। शहर के निचले भाग में डूब क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखी जाएं। बिजली के खंभे, डूबे हुए बिजली के तारों से दूर रहें और नजदीकी विद्युत अथवा पुलिस स्टेशन को सूचित करें। उन्होंने जिला कार्यालय सहित क्षेत्रवार उपयुक्त स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित करने और उनकी जानकारी के प्रचारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को तैनात किया जाए। उन्होंने दोनों जिलों के जिला कलेक्टरों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन की अपील…
संभावित चक्रवाती तूफान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है और आमजन से इसकी गंभीरता से पालना करने की अपील की है। जिला प्रशासन की ओर से जारी अपील के अनुसार तूफान बिपरजॉय में तेज गति की हवाओं के साथ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहें, तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ों के नीचे और कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें।
जिले में बजरी खदानों के मुहाने पर बसे हुए परिवार तूफान से पूर्व सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। पशुओं को खुले बाड़े में रखें और खूंटे से नही बांधे। बिजली के खम्भों के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा नहीं करें। आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट एवं छाते का प्रयोग करें। बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को भारी बारिश से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें। पशु चराने वाले चरवाहे मौसम पुर्वानुमान के मध्यनजर पशुओं को बाहर न लेकर जाए। जिले में डूब क्षेत्र में बसे हुए परिवार आपात स्थिति उत्पन्न होने पर स्थानीय प्रशासन की ओर से चिन्हित सुरक्षित स्थानों में शरण लें।
सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश…
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने तेज बारिश, बाढ़ के हालात से निपटने के लिए आवश्यक निर्देशों की पालना करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा को देखते हुए सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और कार्यरत समस्त कार्मिकों का मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी। तूफान की संभावित तिथि 16-17 जून को किसी प्रकार का प्रशिक्षण, मीटिंग व अन्य जन समुह को एकत्र करने वाली गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर मेडिकल टीमों, रेपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन कर किसी भी आपदा से निपटने के लिये तैयार, मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं।
सभी चिकित्सा संस्थानों पर जीवन रक्षक आवश्यक दवाईयां और अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों मे किसी प्रकार की घटना होने पर तुरन्त से जिला स्तर पर सूचना देंगे। समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामु./प्राथ./ शहरी प्रथा. स्वा. केन्द्र, अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों बाढ/आपदा में विभागीय गतिविधियो समय पर सम्पादित करवाने के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
विद्युत निगम ने तैनात की 42 टीमें…
बिपरजॉय तूफान की चेतावनी के बाद विद्युत वितरण निगम पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली तंत्र मजबूत रहे इसके प्रयास किए गए हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं की शिकायतों तुरंत निवारण हो सके। इसके लिए बीकानेर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। जहां पर कोई भी उपभोक्ता 01512226206 और 9414058562 नम्बरों पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं।
24घंटे रहेगा सक्रिय…
यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र में 14 सहायक अभियंता कार्यालय है। उन गांवो में तूफान और बारिश की स्थिति में होने वाले फॉल्ट को निकालने के लिए 42 टीमें गठित की गई है। तूफान की किसी भी आपात स्थित में सभी अभियंताओं को मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं।
निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रयास…
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु बनी रहे, इसके प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए अभियंताओं को मुख्यालय पर ही रहना होगा। साथ ही नियंत्रण कथ स्थापित किया है। उन नम्बरों पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं। फॉल्ट निकालने के लिए बनाई गई टीमों को पर्याप्त ससंधान, उपकरण मुहैया कराए गए हैं।’
आरएस मीणा, अधीक्षण अभियंता, वृत बीकानेर, विद्युत निगम
इन नियंत्रण कक्षों पर करें सम्पर्क…
चक्रवात के दौरान बाढ़ नियंत्रण और बचाव के लिए स्थापित विभिन्न नियंत्रण कक्षों, जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष नम्बर 0151-2226031
जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2220564, 2220602, 2206992, 2220601
विद्युत विभाग जिला नियंत्रण कक्ष नम्बर – 9116155021
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड़ बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226454
नगर निगम, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226012
सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226502
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226341
कृषि विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2230140
नागरिक सुरक्षा विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2202015
