जयपुरNidarIndia.com प्रदेश कांग्रेस पार्टी की आपसी खिंचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है। गहलोत और पायलट के बीच का टकराव आने वाले दिनों में पार्टी के लिए कहीं घातक साबित नहीं हो जाए।
वजह साफ है कि इस सियासी संग्राम के बीच सचिन पायलट ने तत्कालीन बीजेपी सरकार की सीएम के घोटालो को ले. वर्तमान सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करने की घोषणा कर रखी है। इसके लिए पायलट आज सुबह 10 बजे से जयपुर के शहीद पार्क में उपवास अनशन पर बैठ सकते हैं, वे अपने फैसले पर अडिग है।
उनके इस कदम को कांग्रेस के आलाकमना पार्टी विरोधी गतिविधि मान सकता है। सचिन के इस कदम को पार्टी आलाकमान पर विधानसभा चुनावों से पूर्व दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पायलट के इस प्रस्तावित धरने को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ इस तरह का कोई भी विरोध स्पष्ट रूप से पार्टी विरोधी गतिविधि है और पार्टी के हित के खिलाफ है। पायलट ने रविवार को मीडिया के समक्ष इस धरने की घोषणा की थी।
उधर, पायलट अपने समर्थकों के साथ अनशन की पूरी तैयारी में जुटे हैं। शहीद स्मारक पर सोमवार देर रात तक तैयारियां की जा रही थी। पायलट के इस कदम को राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग रूप में देखा जा रहा है।