बीकानेरNidarIndia.com जैसलमेर मूल के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारकादास व्यास चीला महाराज का निधन जैसलमेर में बुधवार को हो गया। व्यास सामाजिक कार्यों में अग्रिण रहते थे।
रेलवे वर्कशॉप बीकानेर से सेवानिवृत व्यास का बीकानेर से गहरा लगाव था। समय समय पर बीकानेर आना-जाना लगा रहता था, व्यास के निधन से जैसलमेर और बीकानेर में शोक की लहर दौड गई। हंसमुख स्वभाव के धनी द्वारकादास व्यास (चीला महाराज ) के नाम से ख्याति रखते थे। बुधवार को व्यास ने जैसलमेर में अंतिम सांस ली। परिवार के विजय कुमार ने बताया कि 14 अप्रेल को दशवे की बैठक किले फट ढूढा पाडा में शाम 4ः30 बजे से रखी जाएगी।
बीकानेर-जैसलमेर में लोगों ने जताई संवदेना…
चीला महाराज के निधन पर बडी संख्या में लोगों ने संवेदना जताई है। जैसलमेर में परिवारिक सदस्य पीयूष, सुरेन्द्र, अशोक, सुशील कुमार, उमेश कुमार, अमरीश कुमार, नवीन कुमार, राजकुमार, जसवंत कुमार, नेरसा सहित लोगों ने संवेदना जताई है।
वहीं बीकानेर में गोपालक मनी महाराज बिस्सा, स्पिक मैके के राज्य सचिव दामोदर तंवर, रमेश कुमार, मार्केण्डेय रंगा, घनश्याम तंवर, पंडित दुर्गादत्त व्यास, गिरधर गोपाल व्यास, गिरधर लाल तंवर, श्याम सुंदर, मनमोहन पुरोहित, गोपाल दास बिस्सा सहित गणमान्य लोगों ने चीला महाराज के निधन पर संवेदना जताई है।