बीकानेर: अब ईसीबी से निष्कासित कार्मिकों को फिर मिली ज्वाइनिंग, रंग लाया 43 दिन का संघर्ष, रांका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां - Nidar India

बीकानेर: अब ईसीबी से निष्कासित कार्मिकों को फिर मिली ज्वाइनिंग, रंग लाया 43 दिन का संघर्ष, रांका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां

बीकानेरNidarIndia.com इंजीनियरिंग कॉलेज से निष्कासित 18 कार्मिकों को अब दोबारा नियुक्ति मिलेगी। इस मांग को लेकर भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में 43 दिन तक अनशन धरना दिया गया था, उस संघर्ष को अब सफलता मिल गई है।

महावीर रांका ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्णय की पालना में राज्य सरकार की ओर से महाविद्यालय प्रशासन को समुचित निर्देश प्रदान किए गए जिसकी पालना में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की ओर से इन निष्कासित अशैक्षणिक कार्मिकों को माह मार्च 2023 के वेतन का भुगतान कर दिया गया है।

साथ ही तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्णय 07.05 2022 की पालना में इन निष्कासित कार्मिकों की सेवाओं को सुचारू किए जाने संबंधित निर्देश भी महाविद्यालय को जारी कर दिए गए हैं। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को निष्कासित कार्मिकों की सेवाऐं पूर्वानुसार सुचारू कर दी गई और एक माह का वेतन भुगतान भी कर दिया गया है।

यह सूचना मिलते ही संयुक्त संघर्ष समिति के सभी सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी सदस्यों ने कार्मिकों को और महावीर रांका को संघर्ष की जीत की परस्पर बधाइयां दी। महावीर रांका ने कहा कि सत्य की जीत हुई है और उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना नहीं करने को लेकर सरकार की जो हठधर्मिता थी उसे हठधर्मिता के आगे इन 18 कार्मिकों के परिवार एवं जनसंघर्ष की जीत हुई है। रांका ने बताया कि इस मामले को लेकर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दो बार विधानसभा में उक्त मुद्दे को उठाया और संघर्ष की आवाज को बुलंद किया था।

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर मिठाइयां बांटी। आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर गणेश बोथरा, सुभाष गोयल, चन्द्रेश हर्ष, युधिष्ठिर सिंह भाटी, शंभु गहलोत, कुलदीप यादव, पवन महनोत, टेकचन्द यादव, जितेन्द्रसिंह भाटी, मधुसूदन शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड, रमेश भाटी, तेजाराम राव, जसराज सींवर, श्रवण चौधरी, शंकर राजपुरोहित, नरेश राजपुरोहित, श्रवण नैण गणेश जाजड़ा, मोहित बोथरा, आनन्द सोनी, घनश्याम रामावत एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इनको मिली नियुक्ति…

पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि नवरतन लद्रेचा, लवेश गुप्ता, निखिल पारीक, राजेश व्यास, सुमन स्वामी, रवि रावत, अजय सिंह, महेन्द्र सैनी, सुजीत भाटी, कपिल व्यास, कुंजीलाल स्वामी, अंगद बिश्नोई, तरुण एटे, अमित ओझा, मनोज कूकणा, नंदकिशोर हर्ष, बलवंत भाटिया को नियुक्ति मिली।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *