बीकानेरNidarIndia.com रेलवे स्टेशन पर कार, जीप और ऑटो का स्टेण्ड निर्धारित रखा जाए। इसके लिए भारतीय राष्टीय ऑटो ड्राइवर यूनियन इंटक उपाध्यक्ष हेमन्त किराड़ू लगतार प्रशासन से वार्ताएं कर रहे हैं, शुक्रवार को किराडू ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाकात की।
इस दौरान किराडू ने 1996 के प्रशासन की ओर से जारी आदेशों की कॉपी भी संभागीय आयुक्त दिखाई; जिसमें साफ तौर पर रेलवे स्टेशन को कार, जीप औ ऑटो का स्टैण्ड निर्धारित करने के निर्देश है।
वहीं दूसरी ओर टैक्सी चालक राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से भी मिले और उन्हें समस्या से अवगत कराया। यूनियन के हेमन्त किराड़ू ने कहा कि सभी गाडि़यां टैक्सी फाइनेंस है बीते साल कोरोना से गाडि़यां खड़ी रह गई थी, जिनकी किश्त भरना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार ने टैक्सी चालकों को किसी तरह की राहत नहीं दी है।
बल्कि इन दिनों प्रशासन अपनी मनमर्जी से कार टैक्सी जप्त कर रहा है। इससे उन चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। किराडू उक्त स्टैण्ड को निर्धारित रखे जाने की मांग की है।