बीकानेरNidarIndia.com जिले में कोरोना मरीजों का आना जारी है। सीएमएचओ डॉ अबरार अहमद के अनुसार मंगलवार को जिले में चार नए मरीज सामने आए हैं।




इसमें एक रामपुरा बस्ती से है, दूसरा तिलक नगर से था। इसमें दो मरीज पहले से ही पीबीएम में भर्ती है। दोनों वैक्सीन भी लगी हुई हैं, याऋा की इनकी कोई हस्टी नहीं है। इनके साथ ही अब बीकानेर में एक्टिव केस 14 हो गए है।
Post Views: 61
