बीकानेर: वेतन आयोग में भत्तों की विसंगतियां दूर की जाए, गौरव सेनानियों ने उठाई मांग, दिल्ली में चल रहे धरने का किया समर्थन - Nidar India

बीकानेर: वेतन आयोग में भत्तों की विसंगतियां दूर की जाए, गौरव सेनानियों ने उठाई मांग, दिल्ली में चल रहे धरने का किया समर्थन

बीकानेरNidarIndia.com गौरव सेनानियों ने वेतनमान में विसंगतियां होने की बात उठाई है। इसको लेकर दिल्ली में जो धरना प्रदर्शन चल रहा है, उसी के समर्थन में बीकानेर में मंगलवार को गौरव सेनानियों ने प्रदर्शन कर राष्टपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। इस दौरान कलेक्ट्रट परिसर का चक्कर निकाला। इसमें बडी संख्या में गौरव सेनानी शामिल हुए।

सभी एक स्वर में कहा कि भारतीय सशक्त सेवा के तीनों अंगों (थल सेना, वायुसेना व नौसेना) के जवानों, एनसीओज, जेसीओज व ऑनरेरी रैक के साथ केन्द्र सरकार की ओर से वन रैंक वन पेंशन और दूसरे व सातवें वेतन आयोग में वेतन भत्तों में भेद-भावपूर्ण विसंगतियां रखी गई हैं। इसको दूर किया जाए। ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि भारतीय सशस्त्र सेना के तीनों अंगो (थल सेना, वायुसेना व नौसेना) में देश के सैनिकों की अहम भूमिका रही है। देश को आजादी दिलाने से लेकर आजादी को बरकरार रखने के लिए देश के सैनिकों ने हमेशा गौरव का परचम लहाराया है।

इसके बावजूद आज पूर्व सैनिक अपने हक व अधिकार के लिए सड़कों पर है। सेनानियों की गरीमा को भी शोभा नहीं देती। पूर्व सैनिकों ने 20 फरवरी से लेकर जंतर-मंतर नई दिल्ली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था, जो जंतर-मंतर पर चल रहा है, उसका पूर्ण रूप से समर्थन करते है और तन, मन, धन से समर्थन देने का ऐलान करते है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *