खेल से मिलता है अनुशासन-ओएसडी शर्मा
बीकानेरNidarIdia.com तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजस्थान पुलिस और मारवाड़ क्लब जोधपुर के बीच खेला गया। मैच के 24 वें मिनट में मारवाड़ क्लब जोधपुर के किशन बोहरा के बेहतरीन पास पर गौरवसिंह नरूका ने गोल करते हुए टीम को 1 गोल से बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच समाप्ति तक मारवाड़ क्लब जोधपुर ने राजस्थान पुलिस को 1-0 से हराकर फाइनल का खिताब जीता।






आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा, गोकुल जोशी,कुशालगिरी महाराज,जुगल राठी,राजेश चूरा,एपेक्स हॉस्पिटल के आशीष शर्मा,निकुंज बागड़ी,धनपत चायल मौजूद रहे।
इस मौके पर ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि खेल से अनुशासन मिलता है। खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए मास्टर उदय फुटबॉल क्लब समिति का सराहना की।
आयोजन समिति के अमित व्यास ने बताया कि फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार राजस्थान पुलिस के कर्मजीत गुर्जर,बेस्ट गोलकीपर राजस्थान पुलिस के मनिंदर,बेस्ट स्कोरर मारवाड़ क्लब जोधपुर के किशन बोहरा, मैन ऑफ द टूर्नामेंट जोधपुर के गौरवसिंह नरूका को दिया गया। इस दौरान विजेता टीम को 21 हजार उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद इनामी राशि प्रदान की गई।  उदय क्लब फुटबॉल समिति के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान समिति के शिवशंकर जागा, जे पी व्यास,शिवनारायण पुरोहित,शंकर बोहरा,भंवरलाल  बोहरा,श्याम हर्ष,उमाशंकर जोशी,पवन ओझा,गोकुल जोशी,मुकेश व्यास,पंकज सुथार,जीवेश ओझा,यश पुरोहित नारायण बिस्सा मौजूद रहे।


 
	
	
	
	 
				 
													




