बीकानेरNidarIndia.com जीवणनाथ बागेची रोड, ओडो का बास निवासी गणेशदास पुरोहित पुत्र तुलसीदास ने धोखाधड़ी का एक मामला इस्तगाशे के जरिए दर्ज कराया है।




इसके जरिए बताया गया है कि एक व्यक्ति ने अपने मकान मय भूखंड को प्रार्थी को बेचने के लिए २७ जनवरी को इकरारनामा २२ लाख में कर दिया। इसकी एवज 7 लाख रुपए की राशि अग्रिम ले ली और पांच माह बाद रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया।
परिवादी का आरोप है कि उस व्यक्ति ने एडवांस राशि लेने के बावजूद मकान मय भूखंड महेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति को बेच दिया। इस बात का उलहाना दिया, तो प्रार्थी के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने इस पर कुचीलपुरा हाल हैड पोस्ट ऑफिस पीछे रहने वाले महावीर खत्री पुत्र रामेश्वरलाल और दूसरा पता नागणेचीजी मंदिर के समीप बल्लभ गार्डन, उदयरामसर में काली माता मंदिर के समीप रहने वाले महेन्द्र कुमार यादव पुत्र एचएस यादव, फड़ बाजार निवासी हितेश भाटी पुत्र देवेन्द्र भाटी, निर्मल यादव पुत्र महेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
