रेलवे : राजस्थान में होगा रेल सुविधाओं का विस्तार, बजट में प्रदेश को इतनी राशि हुई आवंटित, वर्चुअल प्रेसवार्ता में केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने बताया, देखें वीडियो... - Nidar India

रेलवे : राजस्थान में होगा रेल सुविधाओं का विस्तार, बजट में प्रदेश को इतनी राशि हुई आवंटित, वर्चुअल प्रेसवार्ता में केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने बताया, देखें वीडियो…

Preview YouTube video #बजट में राजस्थान रेलवे को ये मिला

बीकानेर.जयपुरNidarIndia.com केन्द्रीय बजट में इस बार वर्ष 2023-24 के लिए रेलवे को क्या मिला। इसको लेकर शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी को अवगत कराया। खासकर राजस्थान के हिस्से में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कितना बजट आवंटित हुआ।

इसको लेकर रेल मंत्री उत्तर पश्चिमी जीएम सहित सभी मंडलों डीआरएम और पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बीकानेर में मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने मंडल प्रबंधक कार्यालय में पत्रकार वार्ता रखी।

बीकानेर मंडल में यह होगा नया…

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्वत ने बताया कि इस साल में बीकानेर मंडल में कई सुविधाओं का विस्तार होना है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जा चुके हैं। इसमें बीकानेर शहर में अंडर पास ब्रिज बनेंगे। इसमें रानी बाजार का काम चल रहा है।

बीकानेर लालगढ़ के बीच में भी प्रस्तावित है। इसके अलावा रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-मनहेरू, चूरू-रतनगढ़ के बीच दोहरीकरण लाइनों का काम कराया जाएगा। इसकी डीपीआर बनाकर भेजी जा चुकी है। इसी तरह बीकानेर मंडल में वर्तमान में 306 रेल फाटक है, उनमें 203 फाटकों पर अंडर ब्रिज बनाए जा सकते हैं।

वंदे भारत को देखते हुए होगा नई वाशिंग लाइन का निर्माण…

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर स्टेशन पर जो वाशिंग लाइन है, वो एलएचबी कोच को देखते हुए नाकाफी है। साथ ही लालगढ़ में जो वाशिंग लाइन है, वो भी पुरानी हो चुकी है। ऐसे में अब एक नई वाशिंग लाइन लालगढ़ में प्रस्तावित है, इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है, नई लाइन को वंदे भारत ट्रेन के लिहाज से बनाई जाएगी। ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

आने वाले समय में यह ट्रेनें संचालित होनी है। इसके अलावा बीकानेर मंडल के स्टेशनों पर विकास कार्य होंगे। स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाया जाएगा। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।

रिकार्ड स्तर का बजट राजस्थान को …

इस दौरान वर्चुअल जुड़े रेल मंत्री ने बताया कि इस बार राजस्थान में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रिकार्ड स्तर का बजट आवंटित किया गया है। इसमें ९५३२ करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। अष्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में अभी तक का रिकार्ड बजट 9532 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है जो वर्ष 2009-14 के प्रतिवर्ष औसत 682 करोड़ की तुलना में लगभग 14 गुना अधिक है। इस बजट के आवंटन से राजस्थान में रेल विकास को तीव्र गति मिलेगी और रेलवे यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने में सफल होगी।

बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को प्राथमिकता के साथ गत वर्ष की तुलना में अधिक बजट का आवंटन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे को वर्ष 2023-24 के बजट में 8636.85 करोड़ आवंटित किया गया है जो कि गत वर्ष के 6724.29 करोड की तुलना में 28.44 प्रतिशत अधिक है।

वहीं उत्तर पश्चिमी रेलवे को इस बार 8637 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जो बीते साल की तुलना में 28.44 प्रतिशत अधिक का प्रावधान संरक्षा और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। रेल मंत्री ने अवगत कराया कि इस बार भारतीय रेल को 2.40 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, जो अभी तक का सर्वाधिक है। साथ ही वर्ष 2013-14 के बजट से 9 गुना अधिक है।

हर वर्ष डाली जाएगी नई लाइनें…

वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने यह कार्ययोजना बनाई है कि अभी प्रतिवर्ष 4500 किलोमीटर नई रेल लाइन, आमान परिवर्तन व दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसे बढ़ाकर 7000 किलोमीटर प्रतिवर्ष किया जाएगा। रेलवे लाइनों के दोनों ओर बसे गांवों व शहरों को जोडऩे के लिए इस वर्ष 1000 फ्लाईओवर, फुट ओवर ब्रिज,सब-वे का निमार्ण किया जाएगा। इन्हें इस प्रकार डिजायन किया जाएगा कि इनमें बारिश के दिनों में पानी नहीं भरें। इसके अतिरिक्त फ्लाईओवर के साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे आमजन को लम्बा चक्कर नहीं लगाना पड़े।

इस साल 1275 स्टेशनों को किया जाएगा विकसित…

रेल मंत्री ने बताया कि देशभर में इस बार 1275 स्टेशनों को विकसित करने की कार्ययोजना बनाई गई है, वहीं 48 स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य शुरू हो गया है। इन स्टेशनों की डिजायन विरासत और विकास को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

खुलेंगे जन सुविधा केन्द्र…

आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशनों पर जन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे। ताकि यात्रियों को रोजमर्रा की आवश्यकताओं की वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए 2000 स्टेशनोंं पर जन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे। उ

पूछताछ का सिस्टम होगा अपग्रेड…

रेल मंत्री ने बताया कि टिकट और पूछताछ सम्बंधी समस्याओं के निवारण के लिए सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा जिसके तहत वर्तमान में 25,000 टिकट प्रति मिनट की क्षमता को 10 गुना बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार तथा 4 लाख प्रति मिनट पूछताछ की क्षमता को 40 लाख प्रति मिनट किया जाएगा।

कम दूरी स्टेशनों के लिए चलेगी वंदे मेट्रो…

रेल मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही कम दूरी के लिए वन्दे मेट्रो ट्रेनों और हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की योजना है, जो इस साल के अंत तक क्रियान्वित होगी।
उत्तर पश्चिमरी रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष बजट में रेलवे का आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत बनाने, रेल संरक्षा और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया हैं।

संरक्षा के लिए 1156 करोड़…

संरक्षा के लिए इस वर्ष बजट में 1156 करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया गया है। संरक्षा के अहम मद ट्रेक नवीनीकरण के लिए भी 520 करोड़, रेलवे समपारो पर रोड ओवर ब्रिज और रोड अण्डर ब्रिज के लिए 454 करोड़ रुपए एवं टक्कररोधी प्रणाली कवच के लिए150 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त सिगनल व दूरसंचार से सम्बंधित कार्यों के लिए 464 करोड एवं समपार फाटकों पर संरक्षा कार्योंं के लिए 31 करोड रुपए का आवंटन किया गया है।

इसी प्रकार यात्री सुविधाओं के मद पर उत्तर पश्चिम रेलवे को इस वर्ष 923 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इस मद में स्टेशनों के पुनर्विकास पर 550 करोड़ रुपए प्रदान किए गए है। साथ ही इस मद में स्टेशनों पर लिफ््ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म का उन्नयन, स्टेशनों पर प्रकाश व्यवस्था, कोच गाइडेंस बोर्ड, कम्प्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली इत्यादि के कार्य होंगेे।

नई लाइनों के लिए 862 करोड़…

बजट में नई लाइनों के लिए 862 करोड, आमान परिवर्तन के लिये 133 करोड और दोहरीकरण के लिए 340 करोड रुपए के बजट का आवंटन किया गया है। जीएम विजय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 3531 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर गया है, शेष रहे रेलमार्ग का विद्युतीकरण 2023-24 में कर लिया जाएगा।

जीएम ने बताया कि बजट में रोलिंग स्टाक के अनुरक्षण के लिए जयपुर डिपो के लिए 30 करोड़ व खातीपुरा में 204 करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत किए गए है। वन्दे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए जयपुर, श्रीगंगानगर, उदयपुर और मदार में अनुरक्षण सुविधाएं विकसित की जा रही है। यातायात सुविधाओं के लिए130 करोड़, ब्रिज कार्यों के लिये 34 करोड, रोलिंग स्टॉक के लिये 21 करोड, कर्मचारी कल्याण के लिए 13 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *