बीकानेर : सड़क पेचवर्क कार्य नहीं हुआ पूरा, कलेक्टर ने जताई नाराजगी, एक सप्ताह में करने के दिए निर्देश... - Nidar India

बीकानेर : सड़क पेचवर्क कार्य नहीं हुआ पूरा, कलेक्टर ने जताई नाराजगी, एक सप्ताह में करने के दिए निर्देश…

बीकानेरNidarIndia.com नगर विकास न्यास क्षेत्र में सड़क पेचवर्क कार्य अब तक पूरा नहीं होने पर जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने नाराजगी जताई है, कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और अगले सात दिनों में यह कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अब तक हुए सड़क पेचवर्क कार्य की रिपोर्ट संबंधित अधिशाषी अभियंता की ओर से अगले दो दिनों में उपलब्ध करवानी होगी। इन कार्यों की गुणवत्ता क्रॉस वेरिफिकेशन भी करवाने के बाद ही भुगतान की स्वीकृति जारी की जाएगी।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को नगर विकास न्यास सभागार में न्यास के कार्यों की समीक्षा की और यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूआईटी क्षेत्र में पेचवर्क का कार्य दीपावली तक पूर्ण करना था, लेकिन अनेक स्थानों पर अब तक यह कार्य अपूर्ण है। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और यूआईटी के अधीक्षण अभियंता को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अब तक पेचवर्क कार्य पूर्ण नहीं होने के लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने न्यास क्षेत्र के विद्युत खंभों की नंबरिंग अगले दो दिनों में करने तथा किसी भी स्थिति में बंद रोडलाइटों का भुगतान नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यास क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में स्ट्रीट लाइटें चालू रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।

इसके लिए सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं को नियमित विजिट के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यूआईटी कार्यालय की समस्त पत्रावलियों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक यह सूचियां नहीं बनी हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को बेवजह न्यास कार्यालय के चक्कर नहीं निकालने पड़े।

आमजन से जुड़ी सेवाओं को चाक-चौबंद किया जाए। उन्होंने न्यास क्षेत्र के अरबन ऑक्सी जोन, आर्ट गैलरी, म्यूजिक कॉर्नर आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि न्यास की ओर से समस्त कार्य नियम सम्मत व समयबद्ध हों। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *