क्राइम : हत्या का आरोपी जयपुर से दस्तयाब, बीकानेर के नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : हत्या का आरोपी जयपुर से दस्तयाब, बीकानेर के नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई

बीकानेरNidarIndia.com सन्नी सोनी हत्या प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को नया शहर थाना पुलिस ने जयपुर के झोटवाडा से दस्तायाब किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी उदयपालसिंह को संबंधित थाना अधिकारी झोटवाडा को अग्रिम कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया है।

सन्नी सोनी अपहरण और उसकी हत्या करने के मामले में यह आरोपी वांछित था। शनिवार को महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज। बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व योगेश यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर।

अमित बुडानिया आई.पी.एस. अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व वृत्ताधिकारी वृत्त नगर दीपचन्द आरपीएस के निकट सुपरविजन में जिला सीकर में हुई गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के संबंध में थानाधिकारी नयाशहर की ओर से नाकाबन्दी की गई थी और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए जयपुर के थाना झोटवाडा के प्रकरण में फरार चल रहे मुल्जिम उदयपाल सिंह को दस्तयाब किया गया। यह नागौर जिले के लाडनू तहसील के जैसलान गांव का निवासी है।

यह टीम रही सक्रिय…

आरोपी को दस्तायब करने में वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर, रणवीरसिंह उपनिरीक्षक पुलिस थाना नयाशहर, रामचन्द्र हैड कानि, बुधराम कानि , कलवीर कानि, अमरसिंह कानि, रमेश कानि चालक ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *