रेलवे : रेल यातायात रहेगा प्रभावित, चलेगा दोहरीकरण का कार्य... - Nidar India

रेलवे : रेल यातायात रहेगा प्रभावित, चलेगा दोहरीकरण का कार्य…

बीकानेरNidarIndia.com पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाख्याली रेलखंड के मध्य स्टेशनों पर दोहरीकरण लाइन के कमिश्निंग कार्य चलेगा इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 12 व 15 अक्टूबर का आंशिक रद्द रहेगी, ट्रेन संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13 व 16 अक्टूबर आंशिक रद्द रहेगी

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें…

ट्रेन संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा 12, 14 व 16 अक्टूबर को बरेली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-मेहसाना-वीरमगाम-सामाख्याली होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस रेलसेवा 13, 15 व 16 अक्टूबर को भुज से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-वीरमगाम-मेहसाना पालनपुर होकर संचालित होगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *