बीकानेर NidarIndia.com राष्ट्रीय राज मार्ग सहित सड़कों पर अब अत्याधुनिक मशीनों से सफाई होगी। इसके लिए नगर निगम को दो नई रोड स्वीपर मशीनें मिल गई है, जो बुधवार से सक्रिय हो जाएगी। नगर निगम बीकानेर में बीते तीन साल में संसाधनों में बढ़ोतरी हुई है। पूर्व में निगम संसाधनों में जेसीबी,डंपर,सीवरेज मशीन सहित सेनेटाइजिंग और फागिंग वाहन शामिल किए जा चुके हैं। वर्तमान में नगर निगम के संसाधन बेड़े में 2 और नई रोड स्वीपर मशीन को शामिल किया गया है।
नगर निगम के पास पहले से 2 रोड स्वीपर मशीन है ऐसे में 2 और नई रोड स्वीपर मशीन के साथ अब नगर निगम के पास कुल 4 रोड स्वीपर मशीन हो गई है । जिनसे शहर के हाईवे और मुख्य मार्गों पर सफाई करवाई जाएगी। महापौर सुशीला कंवर ने बताया की पूरी कोशिश रहेगी कि इस कार्यकाल में नगर निगम में वो हर संसाधन उपलब्ध करवाया जा सके जिसके वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यकता है। अभी 2 रोड स्वीपर मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इससे पूर्व 2 कॉम्पैक्टर और सीवरेज मशीनें भी निगम में उपलब्ध करवाई गई थी। जल्द ही फायर ब्रिगेड वाहन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
नई रोड स्वीपर मशीनों को 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित नगर निगम मुख्य कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।