बीकानेरNidarIndia.com महज नौ माह की बेबी ममता के दिल को नई धड़कन मिली तो, उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यह संभव हुआ राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत।
भोजासर गांव निवासी मांगीलाल की नौ माह की बेबी ममता को सांस लेने में तकलीफ थी, उसे बीकानेर के निजी अस्पताल एपेक्स में भर्ती कराया गया था, जहां पर विश्व हृदय दिवस के दिन 9 माह की बेबी ममता के हृदय को नया संबल मिला है। दिल में छेद के सफल ऑपरेशन के बाद वह खुलकर सांस ले पा रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ममता का निशुल्क हार्ट ऑपरेशन हुआ है। कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ.जय किशन सुथार की टीम ने ममता के हृदय को नया जीवन देकर विश्व हृदय दिवस मनाया।
जैसा कि भोजासर निवासी पिता मांगीलाल बताते हैं, ममता जब 3 माह की थी तभी से सांस में तकलीफ और धड़कन की समस्या रहती। कई आसपास के व सरदारशहर के अस्पतालों में दिखाया। किसीने निमोनिया बताया तो किसी ने कुछ और । धीरे-धीरे चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया कि ममता को हृदय की समस्या है। थोड़ा समय दवाइयों के भरोसे निकाल दिया। जब तकलीफ बढऩे लगी तो संभाग मुख्यालय बीकानेर आ कर दिखाया। निजी अस्पताल एपेक्स हॉस्पिटल के डॉ.जय किशन सुथार ने ममता की जांच की तो पता लगा कि दिल में छेद है और सर्जरी ही उपचार है। ऑपरेशन के नाम से ही सभी के चेहरों पर तनाव आ गया।
एक तो नन्ही सी जान और हार्ट के ऑपरेशन का खर्च। खेती मजदूरी करने वाले मांगीलाल के लिए हार्ट ऑपरेशन का खर्च उठाना नामुमकिन था। हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शक अमित मालावत ने जानकारी दी कि यदि वे चिरंजीवी योजना में लाभार्थी है तो बच्ची का निशुल्क इलाज हो सकताा है। उन्होंने जन आधार कार्ड चेक किया तो पाया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत परिवार चिरंजीवी में पंजीकृत था । एक साल से छोटी होने के कारण बेबी ममता को मां सिलोचना के नाम से टीआईडी बनाकर भर्ती किया। अगले ही दिन यानी कि विश्व हृदय दिवस को बेबी ममता का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया और अब वह बिल्कुल स्वस्थ है।
सीएमएचओ डॉ.मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि अन्यत्र बिना स्कीम के जहां डेढ़ लाख रुपए तक खर्च हो जाते वही मात्र 57,000 के पैकेज में काम हो गया वह खर्च भी राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उठाया गया। चिरंजीवी योजना में बड़े-बड़े ऑपरेशन सरकारी व निजी अस्पतालों में बिना किसी खर्च के हो रहे हैं।