बीकानेरNidarIndia.com नया शहर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध से नशीले पदार्थ ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से २७ ग्राम स्मैक भी जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के सुपरविजिन में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने टीम के साथ 17 सितंबर को करमीसर रोड पर वर्धमान नगर चौराह पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों नशीले पदार्थ सहित दबोच लिया। पुलिस ने तेलीवाड़ा स्कूल के पीछे रहने वाले जितेन्द्र छींपा और कोतवाली थाने के पीछे रहने वाले मनोज कुमार सोनी से 27ग्राम स्मैक जब्त कर दोनों आरोपियों को एनसडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच कोतवाली थाना अधिकारी नवनीत सिंह को सौंपी गई है। पुलिस टीम में वेदपाल शिवराण, रामचंद्र, रविन्द्र और नरेश कांस्टेबिल शामिल थे।