

बीकानेरNidarIndia.com श्रीडूंगरगढ़ के तौलियासर भैंरूजी मेले के दौरान बीते दिनों हुई एक युवक की हत्या के मुख्य आरोपी मनोज कुमार जाट को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नौ सितंबर को कालूबास निवासी श्रीभगवान सुथार ने इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई सांवरमल और मित्र छत्रपाल राजपूत श्रीडूंगरगढ़ की तोलियासर भैंरूजी मेले में पैदल जा रहे थे, इस दौरान मनोज पुत्र दुलाराम जाति जाट व लेखराम पुत्र पुराराम जाति जाट निवासी धीरदेसर चोटियान व उनके साथ दो-तीन अन्य लड़के पैदल जा रही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, इनका सांवरमल ने एतराज किया तो आरोपियों ने उसके भाई सांवरमल के सीने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।
अभियोग पंजीबद्व होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए आईजी ओमप्रकाश, एसपी योगेश यादव, एएसपी सुनिल कुमार, वृत्ताधिकारी वृत्त श्रीडूंगरगढ़ और ईश्वर प्रसाद जांगिड़ थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने मुख्य आरोपी मनोज कुमार जाट पुत्र दुलाराम को गिरफ्तार कर लिया। वह फरारी के दौरान हुलिया बदल कर अलग अलग शहरों में घूम रहा था। आखिरकार चलती ट्रेन में उसकी पहचान कर रेलवे स्टेशन संगरिया से मनोज कुमार जाट को पुलिस ने दबोच लिया।
इस टीम ने दिखाई तत्परता…
आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम के भगवानाराम हैडकानि,पुनित कुमार,श्रीकिशन कानि,अजीतसिंह कानि, गोगराज कानि, गोरखाराम,राजवीर कानि, रामनिवास कानि, दीपक हैडकानि साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोकेशन ट्रेंसिंग में मुख्य भागीदारी निभाई।
