बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से बुधवार को दिवाली पूर्व रखरखाव और ट्री ट्रिमिंग किया जाएगा। इसके लिए १४ सितंबर को सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक बाधित रहेगी।
इस दौरान शीतला गेट के अंदर, बाहर, सुथारों की तलाई, जनता प्याऊ, रबर फैक्ट्री, हीरा बाग कॉलोनी, हर्षोल्लाव तालाब, श्रीरामसर गेट, छोटा रानीसरबास, नायकों का मोहल्ला, बड़ी करबला के पास, व्यासों की तलाई, श्रीरामसर सरकारी स्कूल, धरणीधर मंदिर, हरीराम मंदिर, सारड़ा चौक, चौपड़ा बाड़ी, रांका चौपड़ा, भट्टड़ स्कूल, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
यहां ६:३० से ०८:०० बजे तक…
गुलजार बस्ती, बीकाजी टेकरी, लक्ष्मीनाथ मंदिर, पुलिया, भांडासर जैन मंदिर, केशव राव कुआं, हमालों की बारी, बड़ा बाजार सहित क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
Post Views: 60