बीकानेरNidarIndia.com विधानसभा सत्र की तैयारियों, सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्तावों का समय पर प्रतिउत्तर देने के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा न.5 में मंगलवार से नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष विधानसभा सत्र काल तक सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर( प्रशासन) ओमप्रकाश होंगे। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी कार्यालय अधीक्षक की देखरेख में प्रश्नों का रजिस्टर संधारित करेंगे। कार्यालय अधीक्षक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे शाखावार प्राप्त एवं निस्तारण प्रश्नों की सूचना प्राप्त कर प्रभारी अधिकारी को अवगत करायेंगे। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0151-2226031 होंगे।
Post Views: 50