![](https://nidarindia.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-10.17.50-PM.jpeg)
![](https://nidarindia.com/wp-content/uploads/2024/11/neptune01.jpg)
बीकानेरNidarIndia.com शार्दुल ङ्क्षसह सर्किल से लेकर महात्मा गांधी मार्ग(कोटगेट) तक की सभी दुकानों का सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों के दो दल गठित किए है। इन्हें इन दुकानों का सर्वे करते हुए निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन दोपहर चार बजे तक सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बीते दिनों आयोजित बैठक के क्रम में यह आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार दोनों दलों के प्रशिक्षु पटवारियों की ओर से दुकान और दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर, जांचें गए दस्तावेज और विशेष विवरण से संबंधित कॉलम से संबंधित जानकारी प्रतिदिन संभागीय आयुक्त कार्यालय के तहसीलदार को उपलब्ध करवानी होगी।
Post Views: 80
![](https://nidarindia.com/wp-content/uploads/2024/10/manish-g.jpeg)
![](https://nidarindia.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-25-at-12.06.49-PM.jpeg)