बीकानेरNidarIndia.com नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की वर्कशॉप शाखा ने शुक्रवार को गौरव दिवस मनाया। इस मौके पर बलिदान देने वाले अपने रेल कार्मिकों का स्मरण किया गया।
सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि 1965में आज के दिन बाड़मेर जिले के गडरा रोड के रेल कर्मचारी सार्थियों ने अपना बलिदान दिया था, उनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है।
इसको लेकर आज सुबह7:30 से 12:10बजे तक लालगढ़ स्थित वर्कशॉप शाखा के प्रवेश द्वार पर धरना दिया और प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार रेलवे में ला रही निजीकरण की जिद्द को छोड़ें, पुरानी पेंशन योजना लागू करें। साथ ही रेल कार्मिकों की समस्याएं भी रखी। प्रदर्शन में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्लाइज यूनियन के अध्यक्ष मुस्ताक अली, सचिव दिनेश सिंह,जोनल उपाध्यक्ष विजय श्रीमाली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वर्कशॉप और भंडार के कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई।