क्राइम : अश्लील क्लीप बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग से 13 लाख ठगने का मामला, वीडियो कॉल करके जरिए वारदात को दिया अंजाम... - Nidar India

क्राइम : अश्लील क्लीप बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग से 13 लाख ठगने का मामला, वीडियो कॉल करके जरिए वारदात को दिया अंजाम…

बीकानेरNidarIndia.com कांता खतुरिया कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को वीडियो कॉल के जरिए अश्लील क्लीप बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर13 लाख रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई राधेश्याम ने इंडिर इंडिया को बताया कि परिवादी की शिकायत पर तीन जनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 384, 10बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार परिवादी खतुरिया कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय मोहम्मद इकबाल कुरैशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जयपुर निवासी पूजा, दिल्ली के संजय सिंह व एसएन श्रीवास्तव ने 24 अगस्त की रात को वीडियो कॉल किया, फिर दोबारा कॉल आया तो कहा कि आपका  वीडियो बना लिया। इसके बाद फोन करके धमकाया कि उनका अश्लील वीडियो बना लिया गया है, उसे वायरल कर देंगे और पैसों की मांग करने लगे, परिवादी ने पहले एक हजार रुपए उनके खाते में डाल दिए, आरोप है इसके बाद फिर एक फोन आया  जिसके जरिए  रुपए की मांग की गई, इस तरह से आरोपियों ने परिवादी  से  वीडियो वायरल की धमकी देकर 13 लाख 29 हजार 500 रुपए ठग लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *