जयपुरNidarIndia.com सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित ‘विद्या संबल योजना’ के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के राजकीय अंबेडकर छात्रावासों में कठिन विषयों (गणित, अंग्रेजी, विज्ञान) के लिए विषय विशेषज्ञ रखे जाएंगे। इसके लिए अनुभवी व्यक्ति अपना आवेदन अब गेस्ट फैकल्टी के लिए 06 सितम्बर तक कर सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अरविन्द कुमार सैनी के अनुसार इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 के छात्रों कोचिंग के लिए गेस्ट फैकल्टी रखी जायेगी। संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता व पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक तथा निजी अभ्यार्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि योजना के तहत तुंगा, बस्सी, बांसखोह, जमवारामगढ़, नायला, चाकसू, कोटखावदा, फागी, दूदू, गागराडू, फुलेरा, सांभरलेक, गोविन्दगढ़, उदयपुरिया, अमरसर, राडावास, मनोहरपुर, शाहपुरा, पावटा, मैड, कोटपूतली, बनेठी, विराटनगर (ओबीसी) विराटनगर (एसबीसी) एवं राजकीय सवित्री बाई फुले कन्या छात्रावास शाहपुरा के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को लगाया जाएगा।