बीकानेरNidarIndia.com ट्रेन में बिना टिकट लिए सफर करना भारी पड़ रहा है। रेलवे ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूल रहा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से लालगढ़ को बेस रखते हुए अभियान चलाया गया।
इस दौरान सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर मार्ग पर अलग-अलग ट्रेनों और स्टेशनों पर चैकिंग के दौरान 281 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें अनाधिकृत टिकट, बिना बुक कराए हुए सामान के साथ यात्रा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार इसमें 92 हजार 475रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ सूरतगढ़, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के दस्ते के कुल 13 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए। यह अभियान जारी रहेगा।
Post Views: 39