कोलकाताNidarIndia.com लोक देवता बाबा रामदेवजी के प्रति लोगों में आस्था और श्रद्धा भाव अटूट है। यही वजह है कि उनके दर्शन के लिए लोग देश-विदेश से रुणिचा नगरी में जाते हैं। यह भक्ति भाव केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि गुजरात, बंगाल, दिल्ली, आसाम, चैन्नई, मुम्बई सहित महानगरों में भी देखने को मिलता है। पांच सितंबर को जैसलमेर जिले के रुणिचा गांव में स्थित बाब रामदेवजी के समाधि स्थल पर भव्य मेला भरेगा। इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग पैदल पहुंच रहे हैं।
कोलकाता महानगरी में भी धूम…
कोलकाता शहर में भी लोक देवता बाबा रामेदवजी के महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है। बड़ा बाजार क्षेत्र में कई स्थानों पर रामदेवजी मंदिरों में धूम मची है। सिंघागढ़ रोड, रामदेव गली में स्थित मंदिर में दो दिवसीय महोत्सव चार सितंबर से शुरू होगा।
रामदेव बाल मंडल और रामदेव महिला मंडल के तत्वावधान में श्री रामदेव मंदिर, बलदेव कोठारी मंच में होने वाले इस महोत्सव में पहले दिन शाम को भजन संध्या होगी। आयोजन से जुड़े जेठमल रंगा के अनुसार इसमें बीकानेर के गायक नवरतन रंगा, कोलकाता के सत्यनारयण तिवाड़ी, महेश-राकेश, ईलू अलबेला, राजकुमार, देवांग खड़लेवाल सहित कलकार बाबा रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। दूसरे दिन पांच सितंबर को सुबह सात बजे ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन महाप्रसाद भी होगा। शाम चार बजे से शैलेश पुरोहित जुम्मा(बाबा की कथा) करेंगे। मंदिर में रोजाना सुबह अभिषेक चल रहा है।
नवनिर्मित मंदिर से निकलेगी ध्वजा यात्रा
श्री रामदेव बाल प्रचार सेवा समिति के तत्वावधान में शिव ठाकुर लेन में नवनिर्मित बाबा रामदेवजी मंदिर से ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर में दशमी महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। संस्था सचिव आशीष जोधानी और रोहित व्यास ने बताया कि मंदिर के प्रथम दशमी महोत्सव के मौके पर 04 सितंबर को सुबह 08:30 बजे बाबा रामदेवजी की विराट ध्वजा यात्रा श्री रामदेव प्राचीन मंदिर (मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी हॉस्पिटल) से रवाना होकर बांसतल्ला, गणेश मंदिर पोस्ता, काठगोला, बिनानी भवन, मालपाड़ा, कलाकार स्ट्रीट होते हुए शिव ठाकुर पहुंचेगी। इसमें बाबा रामदेवजी महाराज की सभी मंडलियां और भक्त शामिल होंगे। शाम चार बजे से कोलकाता के ख्यातिनाम कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
वहीं दूसरे दिन पांच सितंबर सुबह 9 बजे से बाबा के भक्तों की ओर से सामूहिक रूप से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भव्य श्रृंगार और शाम 6:30 बजे महाआरती होगी। वहीं रात्रि 10 बजे से बाबा रामदेव जी की जीवन कथा कोलकाता के कथावाचक पंडि़त सूरज व्यास सुनाएंगे। संस्था बीते 12 साल से बाबा रामदेवजी महाराज के प्रचार-प्रसार और बाबा के भक्तों की सेवा में निरंतर तत्पर है।
रिपोर्ट : रमेश बिस्सा, बीकानेर, एनडी व्यास, जेठमल रंगा कोलकाता।