बीकानेरNidarIndia.com उप नगर गंगाशहर से सुजानेदसर की ओर जाने वाले सड़क अर्से से क्षतिग्रस्त पड़ी है। राहगीरों के लिए इस राह पर चलना मुश्किल भरा हो रखा है। जगह-जगह गड्ढ़े होने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। सुजानेदसर में लोक देवता बाबा रामदेवजी का प्राचीन मंदिर है, जहां पर मेला भरता है, तो हजारों की तादाद में आस्थावान दर्शनार्थी धोक लगाने के लिए आते हैं।
अब मेला शुरू हो गया है, ऐसे के सैकड़ों की तादाद में लोग रामदेवरा के लिए पैदल भी जाएंगे, वे श्रद्धालुओं सुजानेदसर मंदिर में धोक लगाने के बाद आगे बढ़ते हैं, भागीरथ नंदनी संस्थान ने इस मार्ग की मरम्मत कराने, इसकी सुध लेने के लिए कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने रोष जताते हुए कहा कि प्राचीन मंदिर होने के कारण इस मार्ग पर इन दिनों लोगों का जमावड़ा रहेगा, लेकिन गंगाशहर मुख्य बाजार से लेकर सुजानदेसर पानी टंकी रोड, चांदमल बाग से आगे तक जगह-जगह से टूटी पड़ी है। गहलोत का आरोप है कि जब से सीवरेज का काम शुरू हुआ है, तब से लेकर सड़क क्षतिग्रस्त है।
सभी रास्तों के हालात खराब…
संस्था के पदाधिकारियों का दावा है कि सुजानदेसर जाने के सारे रास्ते खराब पड़े हैं, बद्री भैरव मोहता सराय होते हुए सुजानदेसर पहुंचता हो, वह रास्ता तो बीते 15 साल से खराब है, यही नहीं श्रीरामसर से आने वाला पुराना रास्ता, सरकारी स्कूल से लेकर रामनाथ कुटिया तक भी लंबे समय से खराब है, प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोया है।