बीकानेरNidarIndia.com खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति परीक्षण समिति का कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ाए जाने और लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने कार्मिकों में रोष है।
राज्य कर्मचारी अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आह्वान पर 24 अगस्त को सभी जिलों में धरने प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष रविंद्र पुरोहित के अनुसार जिला प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र राठौड़ के निर्देश पर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देंगे।
इसके बाद 27 अगस्त को उदयपुर में एक विशाल रैली के साथ आम सभा भी होगी। इसमें आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की जाएगी। पुरोहित ने सरकार पर कर्मचारियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा के वेतन विसंगतियों के नाम पर कर्मचारीयों को हमेशा छला गया हैं।
Post Views: 103