दिल्ली डेस्कNidarIndia.com भाजपा नेता और टीवी शौ बिग बॉस-14 की प्रतिभागी रही सोनाली फोगाट का निधन हो गया।
वो अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थी, जहां पर सोमवार देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, मंगलवार को निधन हो गया। वे हरियाणा मे भाजपा की नेता थी। बीता विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई। सोनाली टिक-टॉक स्टार भी थी। सूत्रों की माने तो उन्होंने अपनी मौत से चंद घंटे पहले ही फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड की थी।
Post Views: 94